हरियाणा : आज आए कोरोना के नए 793 मामले, 54979 किशोरों ने ली पहले दिन वैक्सीन

By: Ankur Mon, 03 Jan 2022 9:07:22

हरियाणा : आज आए कोरोना के नए 793 मामले, 54979 किशोरों ने ली पहले दिन वैक्सीन

कोरोना का कहर जारी हैं जहां हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। आज एक आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में 793 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें सबसे ज्यादा 460 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं। वहीँ आज आठ केस ओमिक्रान के है। प्रदेश में कुल 3107 केस पॉजिटिव है। जिसमें ओमिक्रान के कुल 71 केस में से 12 केस एक्टिव है। जबकि 59 डिस्चार्ज हो गए है।

फरीदाबाद में 110, हिसार में 9, सोनपीत में 11, करनाल में 33, पानीपत में 12, पंचकूला में 35, अंबाला में 41, सिरसा में 1, रोहतक में 17, यमुनानगर में 19, भिवानी में 0, कुरुक्षेत्र में 15,महेंद्रगढ़ में 3, जींद में 3, रेवाड़ी में 7, झज्जर में 10, फतेहबाद में 0, कैथल में 6, पलवल में 0, चरखी दादरी में 1, नूंह में 0 केस आया है।

प्रदेश में 15 से 18 साल से कम आयु वर्ग के 15.40 लाख बच्चे हैं। सोमवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ बिना रजिस्ट्रेशन वाले बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। सेंटर पर बच्चों के साथ अभिभावक भी पहुंचे और अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रदेश में युवाओं के लिए स्पेशल 1100 और वैक्सीनेशन के लिए कुल 2500 सेंटर बनाए गए। कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले जिलों में सबसे अव्वल पानीपत रहा। पानीपत में 8062 किशोरों ने डोज लगवाई। इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज के जिला अंबाला में 7612, हिसार में 7012 युवाओं ने डोज लगवाई। नूंह में पहले दिन केवल 266 किशोर ने डोज लगवाई।

ये भी पढ़े :

# बिहार में सामने आई बड़ी लापरवाही! दो भाइयों को बिना ट्रायल के ही लगा दी गई कोविशील्ड, अनहोनी की चिंता

# फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर! 13 साल की बच्ची का अपहरण कर चलती कार में अश्लील हरकत

# राजधानी जयपुर झेल रही कोरोना का कहर, रोज दोगुना बढ़ रहे संक्रमित, आज मिले 414 नए मामले

# मध्यप्रदेश : पहले दिन लगी करीब सात लाख किशोर को कोरोना वैक्सीन, नलखेड़ा में शत-प्रतिशत टीकाकरण

# मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो करोड़ श्रमिकों के खाते में डाले एक-एक हजार रुपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com