उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3200 नए मामले, 11.48 प्रतिशत पहुंच गई संक्रमण दर

By: Ankur Fri, 14 Jan 2022 10:39:25

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3200 नए मामले, 11.48 प्रतिशत पहुंच गई संक्रमण दर

कोरोना का दौर जारी हैं जहां हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। प्रदेश में आज 11.48 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 3200 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 676 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 92.55 प्रतिशत दर्ज की गई। पौड़ी जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल में संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई है। वह टिहरी जिले के रहने वाले थे। 13 जनवरी की देर रात उनकी मौत हुई है। वर्तमान में 12349 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। मृतक बुजुर्ग को 12 जनवरी की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आंकड़ों की बात करें तो देहरादून जिले में 1030 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंह नगर में 429, चंपावत में 46, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 165, टिहरी में 112, पिथौरागढ़ में 58, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, रुद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी जिले में 62 संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 7438 मरीजों की मौतें हो चुकी है। इन्हें मिलाकर 336353 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई एंबुलेंस, एक की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

# मध्यप्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, घर से देने होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम, खुले रहेंगे धार्मिक स्थल

# घटना दिल दहला देने वाली, सड़क पर मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार

# राजस्थान में नए साल के 13 दिन और कोरोना, 6.69 लाख जांच में हर 13वां सैंपल निकला संक्रमित

# माउंटआबू में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा माइनस 5 डिग्री, तेज धूप खिलने के बाद भी राहत नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com