हैदराबाद में कांग्रेस की जनसभा, खड़गे बोले- ये आराम से बैठने का वक्त नहीं

By: Rajesh Bhagtani Sun, 17 Sept 2023 7:24:28

हैदराबाद में कांग्रेस की जनसभा, खड़गे बोले- ये आराम से बैठने का वक्त नहीं

हैदराबाद। कांग्रेस हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में रविवार यानी 17 सितंबर को जनसभा कर रही है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शशि थरूर और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के कई नेता मौजूद रहे।

इससे पहले यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई। इस दौरान 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया। इसमें भरोसा जताया गया है कि पार्टी साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल कर लेगी। साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीटिंग में चुनावी राज्यों के अध्यक्षों ने भी प्रेजेंटेशन दिया। इसमें चुनावी रणनीति, प्रचार और तैयारियों के बारे में बताया गया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक-आर्थिक और समानता को लेकर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी।

खड़गे बोले- ये आराम से बैठने का वक्त नहीं


मीटिंग के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा- ये आराम से बैठने का समय नहीं है। दिन-रात मेहनत करनी होगी। जहां हमारी राज्य सरकारें हैं, उनके अच्छे कामों को प्रचारित करना होगा।

सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने पार्टी के लोगों से कोई भी ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा है, जिससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचे।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com