विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में रात भर दिया धरना

By: Rajesh Bhagtani Tue, 06 Aug 2024 7:25:56

विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में रात भर दिया धरना

जयपुर। कांग्रेस के करीब 50 विधायकों ने पार्टी विधायक मुकेश भाकर को सदन से निलंबित किए जाने के विरोध में राजस्थान विधानसभा के आसन के समक्ष रातभर धरना दिया।

विधायकों ने सदन के वेल में गद्दे बिछाए और भजन गाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार देर रात एक्स पर विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए कहा, "राजस्थान विधानसभा के अंदर रात्रि विश्राम और धरना।"

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अध्यक्ष संदीप शर्मा ने मार्शलों को कथित अभद्र व्यवहार के कारण निलंबित विधायक भाकर को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।

कांग्रेस के अन्य विधायकों ने मार्शलों को भाकर को सदन से बाहर निकालने से रोका। हाथापाई के दौरान एक विधायक गिर गईं, जबकि दूसरी ने कहा कि उनकी चूड़ियां टूट गईं।

कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए सभापति द्वारा दिन भर के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा के बाद भी सदन के वेल में धरने पर बैठ गए।

एक बयान में, अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाकर ने अपने हाथों के इशारों से अभद्र व्यवहार प्रदर्शित किया, जो 1952 के बाद से विधानसभा के इतिहास में अनसुना है।

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ अलोकतांत्रिक व्यवहार किया गया और उन्होंने इसकी निंदा की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com