जयपुर : 72 से अधिक गाड़ी चुराने वाली गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 बदमाश गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 11 Mar 2021 1:51:02

जयपुर : 72 से अधिक गाड़ी चुराने वाली गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 बदमाश गिरफ्तार

शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं जिसकी वजह से आमजन की चिंता बढ़ना जायज हैं। इस पर कमिश्नरेट ने बड़ी कारवाई करते हुए एक गैंग पर शिकंजा कसते हुए 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जिन्होनें 72 से अधिक गाड़ियां चुराने की बात कबूली हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो बाइक व एक दर्जन बाइकों के पाट्स बरामद कर लिए है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गिरोह के बदमाश बाइक को चोरी करके करौली, सवाईमाधोपुर व दौसा ले जाकर दूसरे बदमाशों को सौंप देते है, जहां पर अन्य बदमाश डाई के माध्यम से बाइक के चैचिस नंबर व इंजन नंबर बदलकर मोटी रकम वसूलते है।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि लगातार बढ़ रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, इंस्पेक्टर नरेश मीणा व पन्ना लाल मीणा के नेतृत्व में विशेष टीमों को गठन किया था। उक्त टीमों ने बाहर से आने वाले बदमाशों की पहचान करके करीब 30 दिन तक दौसा, सवाईमाधोपुर व करौली में अलग-अलग रैकी करके बदमाशों की पहचान करके गिरोह का खुलासा किया।

सरगना रामू सहयोगियों के जरिए सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, खोह नागोरियान, कानोता, बस्सी व चाकसू इलाके में रैकी करके लॉक तोड़कर चोरी करते है। चोरी किए हुए वाहनों को सने मीणा को सौंप देते है। उसके बाद वह डाई से चैचिस नंबर व इंजन नंबर बदल देता है। उक्त नंबरों के आधार पर दूसरा गिरोह वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते थे। उसके बाद इन वाहनों को लोगों को अच्छे पैसों में बेच देते थे।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन, रोजाना 8000 की जरूरत लेकिन बची सिर्फ 3300, जयपुर से आज पहुंचेगी 20200

# श्रीगंगानगर : गिरफ्तार हुए बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले दोनों आरोपी, पुलिस ने बरामद किए 1.42 लाख

# पाली : दिनदहाड़े अलमारी तोड़ चोरी, कांच से पैर लहूलुहान फिर भी की वारदात

# जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप में लगातार पकडे जा रहे अपराधी, अफीम और स्मैक के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

# उदयपुर : चोरियों के खिलाफ व्यापारियों ने दिया पुलिस को ज्ञापन, फिर रात में टूटे दुकानों के ताले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com