दौसा : संक्रमण कम और पुलिस की सख्ती बरकरार, 21 जून तक बढ़ाई गई धारा 144

By: Ankur Tue, 25 May 2021 5:37:01

दौसा : संक्रमण कम और पुलिस की सख्ती बरकरार, 21 जून तक बढ़ाई गई धारा 144

कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं और आंकड़ों में लगातार कमी होती जा रही हैं। लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस की सख्ती बहुत काम आई हैं। इसी के चलते सरकार के निर्देश पर कलेक्टर पीयूष समारिया ने कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए 21 जून तक धारा 144 के आदेशों में बढाया है। जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 21 मई तक प्रभावी प्रतिबंधात्मक आदेश की अवधि 21 जून तक बढाई गई है। आदेश की पालना एसपी एवं सभी उपखण्ड अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए।

सरकार की ओर से 8 जून तक बढ़ाए गए लाकडाउन की पालना में पुलिस की सख्ती और बढ़ गई है। जिला मुख्यालय पर गांधी तिराहा, सोमनाथ, पीजी काॅलेज, मंडी रोड व गुप्तेश्वर दरवाजा पर बनाए प्वाइंट पर चैकिंग के बाद ही लोगों को आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च व बेवजह घूमने वाले दुपहिया चालकों के चालान काटने व वाहन जब्त करने जैसी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार पर काफी हद तक अंकुश लगता दिख रहा है। पुलिस-प्रशासन का भी मानना है कि कोरोना की चेन तोड़ने में लाकडाउन काफी हद तक कारगर साबित हुआ है तथा रिकवरी दर बढ़कर 94 प्रतिशत पहुंच गई है।

ये भी पढ़े :

# दौसा : गूगल से फोन पे के कस्टमर केयर नंबर लेकर कॉल करना पड़ा भारी, ठगों ने खाते से निकाले 30 हजार

# बीकानेर : काफी नीचे आ गया कोरोना का ग्राफ, सुबह की रिपोर्ट में सौ से नीचे मिले संक्रमित

# उदयपुर : लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाल नजारा, बैंक तिराहे पर लगा 1 किलोमीटर लंबा जाम

# अलवर : जांच टीम के आते ही दुकानदार ने ग्राहक को अंदर खींच किया शटर डाउन, दुकान की सील

# कोटा : काम दिलाने के बहाने तीन युवकों ने किया महिला के साथ गैंगरेप, हुए गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com