जयपुर : कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में आई कमी, लापरवाही बरतना पड़ेगा भारी

By: Ankur Sun, 28 Mar 2021 12:46:28

जयपुर : कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में आई कमी, लापरवाही बरतना पड़ेगा भारी

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन शनिवार को लगातार दूसरी पार संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार आया हैं। जी हां, राजस्थान में शनिवार को 852 मामले सामने आए। राजधानी जयपुर की बात करें तो होली से एक दिन पहले राहत की खबर हैं जहां शनिवार को आंकड़ा 100 से काफी कम आया है। एक दिन पहले 140 केस तक आने से डर का माहौल पैदा हो गया था। शनिवार को 62 केस सामने आए हैं।

इनमें सबसे अधिक केस मालवीय नगर में 6 आए हैं। इसके अलावा मानसरोवर और ब्रह्मपुरी में 5-5, जगतपुरा में 4, वैशाली नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा में 3-3, विद्याधर नगर, टोंक रोड, सीतापुरा, जवाहर नगर, चांदपोल में 2-2, टोंक फाटक, एसएमएस, सीकर रोड, राजापार्क, महेश नगर, एमआइ रोड, लाल कोेठी, गाेनेर रोड, गलता गेट, भांकरोटा, बस्सी और आदर्श नगर में 1-1 केस सामने आया है।

वैक्सीनेशन के बाद लोग बेहद लापरवाह हो रहे हैं और यही कोरोना के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। वैक्सीनेशन होने के बाद आमजन की सोच यह है कि किसी तरह का खतरा नहीं है। हाथ मिलाना, गले लगना, भीड़ में जाना, मॉस्क नहीं लगाना गलत है।

ये भी पढ़े :

# 25 अप्रैल को नहीं होगी रीट भर्ती परीक्षा, अब 20 जून को कराई जाएगी आयोजित

# भरतपुर : अचानक सड़क पर नीलगाय आने से बाइक सवार दंपती के साथ हुआ हादसा, गर्भवती महिला की मौत

# टोंक : ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई टक्कर में मारी गई महिला, ला रही थी भरकर पीने का पानी

# जयपुर : गैस की बढ़ी कीमतों पर मोदी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी, सिलेण्डर के साथ बैठी महिलाएं

# कोटा : सामने आए प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित, 93 दिन बाद 100 के पार पहुंचा आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com