राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वे अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था। वैभव की इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स को 210 रन के लक्ष्य तक पहुँचा दिया, बल्कि क्रिकेट जगत में एक नई सनसनी का उदय भी कर दिया। इस पारी में उन्होंने ऐसे-ऐसे शॉट खेले जिन्हें देखकर दर्शक दंग रह गए। राजस्थान ने 25 गेंदें और आठ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
वैभव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की। उन्होंने ट्वीट कर वैभव को बधाई दी और लिखा कि बिहार के बेटे ने सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाकर देश को गर्वित किया है। नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी वर्ष 2024 में वैभव और उनके पिता से मुलाकात हुई थी, और तभी उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। अब वह सपना साकार होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम की घोषणा भी की और फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी।
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
इसी बीच, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी वैभव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि केवल 14 साल की उम्र में आईपीएल जैसे बड़े मंच पर सबसे तेज भारतीय शतक बनाना असाधारण उपलब्धि है। राकेश तिवारी ने यह भी कहा कि वैभव हमेशा से एक विशेष खिलाड़ी रहे हैं और यह पारी उनके क्रिकेट करियर की एक यादगार शुरुआत है। उनका मानना है कि वैभव भविष्य में भारतीय क्रिकेट का एक चमकता सितारा बनेंगे।
वैभव सूर्यवंशी की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि बिहार और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। क्रिकेट प्रेमी अब उनकी अगली पारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।