एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में वर्चुअली रहेंगे शामिल

By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 5:29:27

एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में वर्चुअली रहेंगे शामिल

कोरोना का कहर कम जरूर हो रहा हैं लेकिन अभी तक समाप्त नही हुआ हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। उन्होंने खुद मंगलवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। इसमें वे कोविड पॉजिटिव आए हैं। ट्वीट में उन्होंने बताया कि कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।

राहत की बात यह है कि उन्हें सामान्य लक्षण है। उन्होंने आगे की सारी बैठकों और कार्यक्रमों में वर्चुअली भाग लेने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर हाल ही में कैबिनेट की बैठक की वर्चुअल व्यवस्था खत्म कर प्रत्यक्ष बैठक का निर्णय लिया था। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर अधिकारियों के साथ कई कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे।

शिवराज ने लिखा कि "मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट जरूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें। मध्य प्रदेश में अब कोविड-19 की संक्रमण दर घटकर 2% रह गई है। आज (मंगलवार को) 1,222 केस ही आए हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतः आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिए। मास्क लगाइए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए।"

ये भी पढ़े :

# वाइन कलर डीपनेक गाउन में रानी चटर्जी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, फोटो देख फैंस बोले - अप्सरा

# पानीपत : लंदन की गोरी के चक्रव्यूह में फंस गया एक किसान, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, हड़पे 1.20 लाख

# बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल, पुलिस ने लिया हिरासत में

# बिंदी को चुनने का सबसे अच्छा तरीका है आपका फेस शेप, जानें इसके बारे में

# रायपुर : शुरू हो चुकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, रविवार को भी खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com