मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश जनता को दी 7 नई गारंटियां, ईडी को लेकर कही चौंकाने वाली बात

By: Rajesh Bhagtani Fri, 27 Oct 2023 8:02:12

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश जनता को दी 7 नई गारंटियां, ईडी को लेकर कही चौंकाने वाली बात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश की जनता को 7 नई गारंटियां देने से पहले एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यशैली को लेकर जमकर बरसे। इसी दौरान उन्होंने ईडी को लेकर अचानक से कुछ ऐसे बोल बोल दिए जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दरअसल, सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान को कोट करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा?'

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, राजीव गांधी शहीद हो गए, जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो।

एक दिन पहले सीएम बघेल का था बयान


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन पहले गुरुवार को ही एक चुनावी जनसभा में कहा था कि ईडी वाले छत्तीसगढ़ में छापेमारी करके थक गए। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा में कोई गली मोहल्ला नहीं बचा जहां इन्होंने छापेमारी नहीं की। यहां ना कांग्रेस कार्यकर्ता झुके, ना व्यापारी, ना यहां के नेता डरे। बहुत परेशान किया, लेकिन कोई नहीं झुका। आज सड़कों पर जितने कुत्ते बिल्ली नहीं उससे ज्यादा ईडी और आईटी वाले घूम रहे।' सीएम भूपेश बघेल ने ये बात मुंगेली में एक नामांकन रैली के दौरान कही।

7 नई गारंटियां दी, बोले - सरकार बनी तो पूरा होगा वादा

राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान को और तेज कर दिया है। झुंझूनूं में 2 गारंटियों के एलान करने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने आज राजस्थान की जनता से सात और वादे किए। इन वादों के साथ सीएम गहलोत ने एलान किया कि राजस्थान में जैसे ही सरकार बनेगी, कांग्रेस अपने सभी वादों को पूरा करेगी। इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत के साथ राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल थे।

सीएम अशोक गहलोत ने दी ये 7 नई गांरटियां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों को 7 गारंटी दी है ।

पहली गारंटी 1 करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपये गैस सिलेंडर मिलेगा ।

दूसरी गारंटी के तहत प्रतिवर्ष परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये मिलेंगे ।

तीसरी गारंटी के तहत सरकार पशुओं का गोबर खरीदेगी । दो रुपये किलो गोबर खरीदा जायेगा ।

चौधी गारंटी के तहत हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी शिक्षा लागू की जाएगी ।

पांचवीं गारंटी के तहत सरकारी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं लैपटॉप और टैबलेट मिलेंगे ।

छठी गारंटी के तहत सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस कानून लाया जाएगा।

सातवीं गारंटी के तहत 15 लाख रुपये तक का आपदा राहत फ्री बीमा मिलेगा ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com