छत्तीसगढ़: लोहे की फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका, 30 से अधिक फंसे
By: Rajesh Bhagtani Thu, 09 Jan 2025 6:33:16
छत्तीसगढ़ के मुंगेली के सरगांव में गुरुवार को एक लोहा बनाने वाली फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। दो मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रामबोड इलाके में हुआ, जब चल रहे काम के दौरान एक स्मेल्टिंग प्लांट का साइलो अचानक ढह गया। सूत्रों ने बताया कि चिमनी के नीचे 30 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और मजदूर भारी मात्रा में मलबे के नीचे फंस गए। खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों सहित आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। बचाव कार्य जारी है, मलबे को हटाने और जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए भारी मशीनरी और मैनुअल श्रम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
VIDEO | A chimney collapsed at a steel plant in Mungeli, Chhattisgarh earlier today. Several labourers feared trapped under it. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/XI5j4SBEEx
अब तक बचाव दल दो घायल श्रमिकों का पता लगाने में सफल रहे हैं, जिन्हें आगे के उपचार के लिए बिलासपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
VIDEO | Rescue operation is underway after a chimney collapsed at a steel plant in Mungeli, Chhattisgarh. Visuals from the spot. pic.twitter.com/ofGADCQmc4
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025