छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.8
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Oct 2022 08:21:04
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह 5:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, के अंबिकापुर में सुबह करीब 5:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4।8 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
आपको बता दे, भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार, अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही।