छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की अंतिम सूची, किया 4 नामों का ऐलान
By: Rajesh Bhagtani Wed, 25 Oct 2023 3:45:09
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज चौथी व अंतिम सूची जारी कर दी है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद सूची जारी हुई है। चौथी और अंतिम सूची में भाजपा ने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में चिंतामणि महराज को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। पहले कहा जा रहा था कि चिंतामणि महाराज को अम्बिकापुर से टिकट दिया जाएगा, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। भाजपा ने उन्हें अंबिकापुर से टिकट नहीं दिया है, बल्कि उनकी जगह राजेश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया है।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi