CG Election 2023: जनता कांग्रेस ने जारी की अपनी पाँचवीं सूची, गोरेलाल बर्मन ने छोड़ी कांग्रेस, दिया जोगी का साथ
By: Rajesh Bhagtani Fri, 27 Oct 2023 8:02:20
रायपुर। जनता कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 27 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। जनता कांग्रेस पार्टी ने दुर्ग शहर से ऋषि टंडन को मैदान में उतारा है। वहीं, बसना से डॉ. अनामिका पाल, रायपुर पश्चिम से भगत हरबंश और रायगढ़ से पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर को मौक़ा दिया है।
गोरेलाल बर्मन ने हाथ का साथ छोड़ा, दिया जोगी का साथ
ज्ञातव्य है कि कांग्रेसी नेता गोरेलाल बर्मन पार्टी का साथ छोड़कर जनता कांग्रेस में शामिल हो गए है। अमित जोगी ने उन्हें पार्टी में सदस्यता दिलाई है।
अमित जोगी ने ट्वीट कर इसके लिए बधाई दी और कहा कि, ‘जोगी परिवार’ का सदस्य बनने पर मैं श्री गोरेलाल जी का हार्दिक स्वागत करता हूं। उनके पार्टी में आने से पामगढ़ विधानसभा में ‘जोगी लहर’ और मजबूत होगी और पामगढ़ में हमारी जीत निश्चित ही होगी।