न्यूज़
Trending: Raksha Bandhan Tejashwi Yadav Jyotish Sawan Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

छठ पूजा पर यूपी-ब‍िहार जाने वाले यात्र‍ियों को रेलवे का तोहफा, चलेंगी ये 12 जोड़ी फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें

उत्‍तर रेलवे ने 12 जोड़ी फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें संचाल‍ित करने का ऐलान क‍िया है। खासकर छठ पूजा (Chhath Puja) के ल‍िए. भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Wed, 03 Nov 2021 1:52:58

छठ पूजा पर यूपी-ब‍िहार जाने वाले यात्र‍ियों को रेलवे का तोहफा, चलेंगी ये 12 जोड़ी फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें

उत्‍तर रेलवे ने 12 जोड़ी फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें संचाल‍ित करने का ऐलान क‍िया है। खासकर छठ पूजा (Chhath Puja) के ल‍िए. भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें नई द‍िल्‍ली, द‍िल्‍ली जंक्‍शन, आनंद व‍िहार, अमृतसर, वलसाड, उदयपुर, जम्‍मूतवी, गोरखपुर आद‍ि से ब‍िहार के मुजफ्फरपुर, कट‍िहार, दरभंगा, सहरसा, बानमंखी जंक्‍शन, बरौनी, छपरा और क‍िशनगंज के ल‍िए चलेंगी। इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

इन ट्रेनों का होगा संचालन

- 09766 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06 नवंबर 2021 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02:00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

- वापसी में 09767 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को मुजफ्फरपुर से दोपहर 03:00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, बागाह, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली,बापुधाम मोतिहारी और चकिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 04998 दिल्‍ली जं.-दरभंगा त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को दिल्‍ली जं. से मध्‍यरात्रि 00:15 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

- वापसी में 04997 दरभंगा-दिल्‍ली जं. त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को दरभंगा से रात्रि 11:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09:40 बजे दिल्‍ली स्टेशन पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 04742 आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 02:00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:55 बजे बरौनी पहुंचेगी।

- वापसी में 04741 बरौनी- नई दिल्‍ली आरक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 08 नवंबर 2021 को बरौनी से दोपहर 02:00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतपुर जं., गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्‍तीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 04744 दिल्‍ली स्टेशन -सहरसा त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को दिल्‍ली जं. से दोपहर 03:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

- वापसी में 04743 सहरसा- दिल्‍ली जं. त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 08 नवंबर 2021 को सहरसा सांय 06:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 06:45 दिल्‍ली स्टेशन पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा एस बख्‍तियारपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 09195 उधना-छपरा सुपर फास्‍ट रेलगाड़ी दिनांक 05 नवंबर 2021 और 12 नवंबर 2021 को उधना से प्रात: 08:35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01:10 बजे छपरा पहुंचेगी।

- वापसी में 09196 छपरा-उधना सुपर फास्‍ट रेलगाड़ी दिनांक 06 नवंबर 2021 और 13 नवंबर 2021 को छपरा से दोपहर 03:20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 09:05 बजे उधना पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी नंदूबार, भुसावल, ईटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी और बलिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 09623 उदयपुर-किशनगंज त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को उदयपुर से सांय 04:00 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दोपहर 12:30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

- वापसी में 09624 किशनगंज-उदयपुर त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11 नवंबर 2021 को किशनगंज से सुबह 05:20 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि उदयपुर पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मावली स्टेशन, चन्‍देरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज,फर्रूखाबाद, कानपुर सेन्‍ट्रल, लखनऊ, अयोध्‍या कैंट, अयोध्‍या, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, हसनपुर रोड, खगडिया, नौगछिया और कटिहार स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 01626 जम्‍मूतवी-कटिहार आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07 नवंबर 2021 को जम्‍मूतवी से दोपहर 12:00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09:35 बजे कटिहार पहुंचेगी।

- वापसी में 01625 कटिहार-जम्‍मूतवी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 08 नवंबर 2021 को कटिहार से रात्रि 11:45 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 10:10 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सरहिंद, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय एवं खगडिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 04550 जम्‍मूतवी-कटिहार आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05 नवंबर 2021 को जम्‍मूतवी से दोपहर 12:00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09:35 बजे कटिहार पहुंचेगी।

- वापसी में 04549 कटिहार-जम्‍मूतवी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06 नवंबर 2021 को कटिहार से रात्रि 11:45 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 10:10 बजे जम्‍मू-तवी पहुंचेगी।

मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, सरहिंद, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर , मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय एवं खगडिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 04568 अमृतसर-बानमंखी जं. त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 07 नवंबर 2021 को अमृतसर से सुबह 06:35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05:30 बजे बानमंखी पहुंचेगी।

- वापसी में 04567 बानमंखी जं.-अमृतसर त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 09 नवंबर 2021 को बानमंखी जं। से सुबह 06:30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ब्‍यास, जलंधर सिटी, फगवाड़ा, फिल्‍लौर, लुधियाना, ढंढारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्‍सर, नजीबाबाद, सियोहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैकलगंज, सीतापुर स्टेशन, बुढ़वल स्टेशन, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा (04568 का एक तरफा ठहराव), दुरौंधा जं. (04567 का एक तरफा ठहराव), छपरा, दिघबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्ष्‍यवट राय नगर, देसरी, मेहनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, विद्यापतिधाम, बिंचिया,बरौनी, बेगुसराय, लखमीनिया, खगडि़या, मानसी, कोपररिया, एस. बखित्‍यारपुर, सहरसा, दौराम, मधपुरा तथा मुरलीगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 04494 अमृतसर-बानमंखी जं. त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 06 नवंबर 2021 को अमृतसर से सुबह 06:35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05:30 बजे बानमंखी पहुंचेगी।

- वापसी में 04593 बानमंखी जं.-अमृतसर त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 07 नवंबर 2021 को बानमंखी स्टेशन से सुबह 06:30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ब्‍यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, फिल्‍लौर, लुधियाना, ढंढारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्‍सर, नजीबाबाद, सियोहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैकलगंज, सीतापुर स्टेशन, बुढ़वल स्टेशन, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा (04568 का एक तरफा ठहराव), दुरौंधा स्टेशन (04567 का एक तरफा ठहराव), छपरा, दिघबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्ष्‍यवट राय नगर, देसरी, मेहनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, विद्यापतिधाम, बिंचिया,बरौनी, बेगूसराय, लखमीनिया, खगडि़या, मानसी, कोपररिया, एस. बखित्‍यारपुर, सहरसा, दौराम, मधपुरा तथा मुरलीगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

- 06998 अमृतसर-बानमंखी जं. त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 05 नवंबर 2021 को अमृतसर से सुबह 06:35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05:30 बजे बानमंखी पहुंचेगी।

- वापसी में 06997 बानमंखी जं.-अमृतसर त्‍योहार स्‍पेशल दिनांक 07 नवंबर 2021 को बानमंखी जं0 से सुबह 06:30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ब्‍यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, फिल्‍लौर, लुधियाना, ढंढारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्‍सर, नजीबाबाद, सियोहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैकलगंज, सीतापुर स्टेशन, बुढ़वल स्टेशन, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा (04568 का एक तरफा ठहराव), दुरौंधा स्टेशन (04567 का एक तरफा ठहराव), छपरा, दिघबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्ष्‍यवट राय नगर, देसरी, मेहनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, विद्यापतिधाम, बिंचिया,बरौनी, बेगूसराय, लखमीनिया, खगडि़या, मानसी, कोपररिया, एस। बखित्‍यारपुर, सहरसा, दौराम, मधपुरा तथा मुरलीगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

राज्य
View More

Shorts see more

सावधान! एक गलत तरबूज बन सकता है कैंसर की वजह, खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

सावधान! एक गलत तरबूज बन सकता है कैंसर की वजह, खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

  • तरबूज में हानिकारक केमिकल मिलाए जा रहे हैं
  • तरबूज से कैसे हो सकता है कैंसर?
  • कैसे करें सही तरबूज की पहचान?
read more

ताजा खबरें
View More

अमेरिका पर टैरिफ का जोरदार असर, महंगाई ने पकड़ी रफ्तार
अमेरिका पर टैरिफ का जोरदार असर, महंगाई ने पकड़ी रफ्तार
पैरों में नजर आएं ये 8 लक्षण तो बिल्कुल भी न करें देर, तुरंत भागें डॉक्टर के पास
पैरों में नजर आएं ये 8 लक्षण तो बिल्कुल भी न करें देर, तुरंत भागें डॉक्टर के पास
रोहित शर्मा ने खरीदी Lamborghini Urus Se, नंबर 3015 के पीछे छुपे हैं 3 खास राज
रोहित शर्मा ने खरीदी Lamborghini Urus Se, नंबर 3015 के पीछे छुपे हैं 3 खास राज
अखिलेश यादव का EC पर वार – 'BJP के इशारे पर हुई वोटों की लूट, अयोध्या उपचुनाव में हुआ खुला खेल'
अखिलेश यादव का EC पर वार – 'BJP के इशारे पर हुई वोटों की लूट, अयोध्या उपचुनाव में हुआ खुला खेल'
अचानक बढ़ती हैं दिल की धड़कन, हो सकती है यह गंभीर बीमारी
अचानक बढ़ती हैं दिल की धड़कन, हो सकती है यह गंभीर बीमारी
ChatGPT की सलाह ने शख्स  को पहुँचाया अस्पताल, जानिए कैसे हुई ये घटना
ChatGPT की सलाह ने शख्स को पहुँचाया अस्पताल, जानिए कैसे हुई ये घटना
‘कुली’ में रजनीकांत फिर निभाएंगे तस्कर का किरदार — इन फिल्मों में भी कर चुके हैं स्मगलिंग और अंडरवर्ल्ड के रोल
‘कुली’ में रजनीकांत फिर निभाएंगे तस्कर का किरदार — इन फिल्मों में भी कर चुके हैं स्मगलिंग और अंडरवर्ल्ड के रोल
रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में, ₹110 करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स, अमेज़न प्राइम पर होगी स्ट्रीम
रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में, ₹110 करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स, अमेज़न प्राइम पर होगी स्ट्रीम
2 News : शेखर कपूर ने छोड़ी नहीं थी बॉबी की ‘बरसात’ बल्कि…, एक्ट्रेस ने की अपील, प्लीज मुझे कॉल कीजिए
2 News : शेखर कपूर ने छोड़ी नहीं थी बॉबी की ‘बरसात’ बल्कि…, एक्ट्रेस ने की अपील, प्लीज मुझे कॉल कीजिए
2 News : ‘बर्फी’ के 13 साल पूरे होने पर प्रियंका ने पिता को किया याद, अनुपम ने टॉयलेट के बाहर से वीडियो शेयर कर पूछा…
2 News : ‘बर्फी’ के 13 साल पूरे होने पर प्रियंका ने पिता को किया याद, अनुपम ने टॉयलेट के बाहर से वीडियो शेयर कर पूछा…
2 News : संजय दत्त ने बेटी त्रिशला को ऐसे किया बर्थडे विश, कियारा ने बेटी के लिए लिखा, मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं…
2 News : संजय दत्त ने बेटी त्रिशला को ऐसे किया बर्थडे विश, कियारा ने बेटी के लिए लिखा, मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं…
धर्मेंद्र की बेटियां रहती हैं लाइमलाइट से दूर, सनी देओल ने रक्षाबंधन पर बहन के साथ शेयर की खास तस्वीर
धर्मेंद्र की बेटियां रहती हैं लाइमलाइट से दूर, सनी देओल ने रक्षाबंधन पर बहन के साथ शेयर की खास तस्वीर
शाहरुख खान नहीं, इस अभिनेता को मिला था 'चक दे इंडिया' का  ऑफर, लेकिन...
शाहरुख खान नहीं, इस अभिनेता को मिला था 'चक दे इंडिया' का ऑफर, लेकिन...
हीरो नहीं, इस मासूम बच्चे को देखने  के लिए थिएटर जाते थे लोग, फिल्मों में मचाया था धमाल, आज भी दिखते हैं उतने ही क्यूट
हीरो नहीं, इस मासूम बच्चे को देखने के लिए थिएटर जाते थे लोग, फिल्मों में मचाया था धमाल, आज भी दिखते हैं उतने ही क्यूट