देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार को चंडीगढ़ नंबर की तेज रफ्तार लग्जरी मर्सिडीज ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से चलाई जा रही थी, तभी उसने चार मजदूरों और एक स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में मारे गए सभी चार लोगों की पहचान कर ली गई है। चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके नाम मंशाराम, रंजीत, बलकरण और दुर्गेश हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग शिवम नामक ठेकेदार के यहां मजदूर और मैकेनिक का काम करते थे। बुधवार रात को साइट पर काम खत्म करने के बाद वे कैंप लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार मर्सिडीज ने उन्हें टक्कर मार दी। ये मजदूर देहरादून के कांठ बंगला बस्ती में रहते थे।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, "यह हादसा शाम करीब 8 बजे ओल्ड मसूरी रोड पर हुआ। तेज रफ्तार वाहन ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई...हमने इस घटना में 11-12 कारों का पता लगाया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही वाहन के चालक का पता लगा लिया जाएगा..."
हादसे में घायल हुए दो लोगों में से एक धनीराम उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है। दूसरा घायल मोहम्मद शाकिब बिहार का रहने वाला है। वे दोनों स्कूटर पर बैठे थे, तभी मर्सिडीज ने उन्हें टक्कर मार दी। धनीराम ठेले पर सब्जी बेचकर अपना घर चलाता है। शाकिब उत्तरांचल अस्पताल में कर्मचारी है। दोनों स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि साईं मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित हुई काली मर्सिडीज फुटपाथ पर चढ़ गई और मजदूरों को कुचल दिया। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और थोड़ा आगे जाकर उसने स्कूटर पर बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी और तेज रफ्तार से भाग गई।
#WATCH | Uttarakhand | Dehradun SSP Ajay Singh says, "This incident happened around 8 in the evening at the Old Mussoorie road. A speeding vehicle hit a few people, in which four people died...We have tracked down 11-12 cars in this incident. We are hoping to track down the… https://t.co/9MPN81F9Ea pic.twitter.com/SeBupUwqaI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2025
इस हादसे ने पिछले साल 11 नवंबर की रात को हुए इनोवा हादसे की कड़वी यादें ताजा कर दीं। उस समय 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही इनोवा कार ने कहर बरपाते हुए छह लोगों को कुचल दिया था।