बीकानेर : पुलिस के बिना रोके अब ई-डिवाइस से कटेगा चालान, बिना हेलमेट के खिंचेगी फोटो और मोबाइल पर आएगा मैसेज

By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 2:50:40

बीकानेर : पुलिस के बिना रोके अब ई-डिवाइस से कटेगा चालान, बिना हेलमेट के खिंचेगी फोटो और मोबाइल पर आएगा मैसेज

पुलिस लगातार लोगों से अपील करती हैं कि बाइक हेलमेट पहनकर चलाए जो आपकी ही सुरक्षा के लिए बना हैं। यह बात मनवाने के लिए पुलिस द्वारा चालान काटे जाते हैं। लेकिन लोग पुलिस को देखते ही अपनी राह बदल लेते है और हेलमेट पहनने से कतराते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की परेशानी अब बढ़ने वाली हैं क्योंकि अब शहर में ट्रैफिक पुलिस के हाथाें में थमाई गई ई-डिवाइस से फाेटाे खींचकर चालान वाहन मालिक काे माेबाइल पर मैसेज के जरिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चालान का मैसेज मालिक के अलावा आरटीओ के पास भी रहेगा।

शहर में ट्रैफिक पुलिस के पास वर्तमान में 13 ई-डिवाइस उपलब्ध है। इन्हें इसी महीने और डिवाइस उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कार्यवाही और ज्यादा की जा सके। इन 13 डिवाइस में 6 ऐसी है, जिनमें चालान माैके पर ही कपाउंड हाे जाता है, जबकि बाकियाें में चालान करने के बाद उसे भरवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास जाना पड़ता है। जिले में ट्रैफिक नियमाें काे ताेड़ने वाले वाहन मालिकाें के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस काे 80 ई-डिवाइस दी गई है।

ये भी पढ़े :

# पेपर लीक प्रकरण को लेकर जयपुर में होगा बेरोजगारों का महापड़ाव, हजारों युवा 5 अक्टूबर को करेंगे आंदोलन

# अलवर : देर रात हुई तीन ट्रकों की भिडंत, एक ड्राइवर की माैत, मशीनों की मदद से केबिन को तोड़ निकाला लोगोंको बाहर

# बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में गई बैंककर्मी की जान

# जयपुर : बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने वाले निलंबित RPS को नौकरी से किया गया बर्खास्त, जमानत याचिका खारिज

# वेबसीरीज में रितिक की जगह आदित्य की एंट्री! आयशा इसके साथ करेंगी एक्टिंग की दुनिया में वापसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com