अजमेर : गाड़ी से उतर सड़क किनारे शौच करने लगा कारोबारी, प्रशासन ने वसूला 5000 रुपए जुर्माना

By: Ankur Fri, 19 Mar 2021 11:30:37

अजमेर : गाड़ी से उतर सड़क किनारे शौच करने लगा कारोबारी, प्रशासन ने वसूला 5000 रुपए जुर्माना

शहर को साफ रखना हर आम इंसान की जिम्मेदारी होती हैं। लेकिन कई लोग अपने गलत कामों के चलते इसे नकार देते हैं। ऐसे में निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के चालान काट रहा हैं। बीते दिन शहर गुरुवार काे निगम ने एक कारोबारी के घर चालान भेजा जाे पुलिस के अभय कमांड सेंटर के कैमरों में सड़क किनारे शाैच कर रहा था। निगम प्रशासन ने कार नंबरों के आधार पर व्यक्ति की पहचान करके जुर्माना सीधे ही घर भेज दिया। आयुक्त ने बताया कि सरकारी दीवारों काे खराब करने पर पांच हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। शहर में अब काेई भी व्यक्ति गंदगी करेगा ताे निगम सीधे ही जुर्माने की कार्रवाई करेगी।

कारोबारी से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जिला कलेक्टर कार्यालय में अभय कमांडर में लगे सीसी कैमरों से शहर पर नजर रखी जा रही है। यहां पर नगर निगम के एक कार्मिक की डयूटी लगाई गई है, जाे गंदगी फैलाने वालाें पर नजर रखे हुए है। बुधवार की देर रात आनासागर लिंक राेड की दीवारों पर स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई वाॅल पेंटिंग पर एक व्यक्ति अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करके शाैच कर रहा था। यह घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हाे गई। जहां तहां शहर की दीवारों पर पेशाब करने, शाैच करने, मकानों के बाहर सड़क पर कचरा डालने या जलाने वालाें के घर अब नगर निगम प्रशासन ने चालान भेजने आरंभ कर दिए हैं।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : जहर सेवन से संदिग्ध परिस्थितियाें में हुई विवाहिता की माैत, हत्या या आत्महत्या, जांच जारी

# बांसवाड़ा : कार्रवाई कर काटे गए बिना मास्क पहने 100 से अधिक लाेगाें के चालान

# उदयपुर : मां को कहकर निकला था कि मरने जा रहा हूं और पीछोला में कूद दी अपनी जान

# नागौर : नशीला पदार्थ पिला महिला के साथ ज्यादती, सफाई के बहाने बुलाया और किया कुकर्म

# राजस्थान : दो माह बाद 10वीं के साथ ही होगी 8वीं बोर्ड की परीक्षा, 75 लाख स्टूडेंट्स बिना परीक्षा होंगे प्रमोट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com