CBSE ने आज 10वीं टर्म 2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस साल 2022 में कुल 94.40% छात्र पास हुए हैं। लंबे इंतजार के बाद ये रिजल्ट घोषित किया गया। इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल परीक्षा में 21,09,208 स्टूडेंट ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।इसमें से 20,93,978 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 19,76,668 स्टूडेंट पास हुए हैं। पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 94.40% है। 10वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने परचम लहराया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21% रहा है जबकि लड़कों का पास 93.80% रहा है. 10वीं की परीक्षा में सफल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स के पास कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का विकल्प खुला हुआ है।
पिछले वर्षों की तरह, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker app) और वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध है। CBSE की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए जारी किए जाते हैं।
जानें digilocker ऐप पर कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
Step 1: छात्र, स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं या प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें।
Step 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
Step 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें।
Step 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद CBSE Class 10 result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
Step 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
Step 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।
कहां-कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट
सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए हैं। बोर्ड ने हाल ही में 'परीक्षा संगम' पोर्टल लॉन्च किया है। छात्र इसके ऑफिशियल पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर भी सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।