हरियाणा में 50 दिन बाद गुरुवार को सबसे कम 2322 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को मिले मरीजों के बाद कुल कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,50,062 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 7,939 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, हिसार में सबसे अधिक 213 नए केस आए हैं वहीं, 12 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा जींद में 11, सिरसा में आठ, करनाल, पंचकूला और भिवानी में सात-सात मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में 28,189 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, अब तक 7.13 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 95.18% पहुंच गई है। वहीं, एक दिन की संक्रमण दर 5.51% और दूसरी लहर की संक्रमण दर 15.10% है। एक्टिव केस घटकर 28,189 रह गए हैं।
वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। 2.86 करोड़ आबादी में से सिर्फ 19% लोगों को टीका लगा है। दोनों डोज महज 4% आबादी को ही लगी हैं। प्रदेश में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के करीब पहुंच गया है। इस वर्ग के लिए करीब 50 हजार वैक्सीन बची हैं, जो सिर्फ एक दिन चल सकती हैं। तीन जिलों पानीपत, कैथल और पलवल में स्टॉक खत्म होने के चलते 18+ का टीकाकरण बंद हो चुका है। वहीं, 9 जिलों में तीन हजार से कम डोज बची हैं। 18+ के लिए अगली खेप कब आएगी, यह स्पष्ट नहीं है। एनएचम के एमडी प्रभजोत सिंह ने कहा कि 18+ के लिए केंद्र से वैक्सीन मांगी है। कंपनियों को ऑर्डर दे रखा है। कोटा केंद्र ही अलॉट करता है। उम्मीद है जल्द वैक्सीन मिलेगी।