झुंझुनूं : सुनसान रास्ते पर एक साथ फंदे से लटके मिले चचेरे भाई-बहन, एक दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकले थे

By: Ankur Sun, 21 Mar 2021 7:11:45

झुंझुनूं : सुनसान रास्ते पर एक साथ फंदे से लटके मिले चचेरे भाई-बहन, एक दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकले थे

झुंझुनूं के सिघाना में एक हैरान करने वाल मामला सामने आया जब सुनसान रास्ते पर चचेरे भाई-बहन एक साथ फंदे से लटके मिले थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारा। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा हैं। दोनों युवक-युवती ममरे और फुफेरे भाई-बहन हैं। दोनों स्कूल जाने का बहाना करके घर से निकले थे, जिसके बाद आज सुबह फंदे पर लटके मिले। जांच में सामने आया कि युवक का नाम संजय उर्फ संजीव (19) है। जो कलाखरी गांव का रहने वाला है। वहीं, युवती वर्षा (21) सुल्ताना अहिरान की रहने वाली है। युवक एक निजी स्कूल की 12वीं क्लास में पड़ता है। वहीं, युवती चिड़ावा कॉलेज में UG 1st ईयर की छात्रा है।

घटना पालोता से मैंनाना के कच्चे रास्ते की है। जहां एक सुनसान इलाके में दोनों की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, लेकिन इलाका सुनसान होने के कारण किसी को दोनों के बारे में जानकारी नहीं मिली। सुबह कुछ लोग घटनास्थल के आसपास से गुजरे तो युवक युवती का शव लटका देखा। मौके पर दोनों के स्कूल बैग भी पड़े मिले। दोनों के परिजनों ने बताया दोनों स्कूल जाने के लिए शनिवार को घर से निकले थे। उसके बाद से देर रात तक दोनों की कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन दोनों की तलाश में जुटे थे। दोनों रिश्तेदार थे। संजय बुआ का लड़का है तो वहीं वर्षा मामा की लड़की है। परिवार का कहना है कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़े :

# कल से राजस्थान के इन 8 शहरों में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, राज्य में आने के लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

# भरतपुर : पति-पत्नी बता बुक किया था रूम और अगले दिन मिली दोनों की लाश, युवती निकली युवक की मौसी

# कोरोना ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता, राजधानी समेत बड़े शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू की तैयारी

# Udaipur News: मानवता हुई शर्मसार, 7 फ़ीट ऊंची दीवार से बाथरूम में फेंका नवजात को

# Bikaner News: 79 लाख रुपए से भरे SBI के दो ATM में लगी आग, शार्ट सर्किट हो सकती है वजह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com