राजस्थान : कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद लेकिन 17 जनवरी से बच्चों को बुलाया जाएगा प्रैक्टिकल के लिए स्कूल

By: Ankur Mon, 10 Jan 2022 10:30:22

राजस्थान : कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद लेकिन 17 जनवरी से बच्चों को बुलाया जाएगा प्रैक्टिकल के लिए स्कूल

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा हैं। इसे देखते हुए ही प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी कर 30 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है। लेकिन इस खतरे के बीच भी बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल तय समय पर होंगे। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम तय समय पर 17 जनवरी से होंगे। प्रैक्टिकल के लिए स्थानीय टीचर्स ही नियुक्त किए जाएंगे। अब तक बोर्ड परीक्षाओं में बाहर से टीचर्स को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नियुक्त किया जाता था।

हाईपावर कमेटी की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस की पालना के साथ 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं होंगी। 6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देंगे। 12 वीं क्लास के प्रैक्टिकल भी 17 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा- सभी परीक्षा सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस टीमों की नियुक्ति की जाएगी। 60 आंसर-की कलेक्शन सेंटर्स, वितरण केंद्रों और सभी संवेदनशील अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में आज मिले 6095 नए कोरोना मरीज, जयपुर का मालवीय नगर बना हॉटस्पॉट, मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

# यहां के रेस्टोरेंट ने डिश के नाम पर सर्व कर दिया बत्तख का कटा हुआ सिर, सभी के उड़े होश!

# इस दुकान पर चाय पीने के बाद कप भी खा जाते हैं लोग, जानें क्यों

# अपनों के चिता की राख का सूप बनाकर पीते हैं यहां के लोग, वजह कर देगी सोचने पर मजबूर

# VIDEO : बेटे के इस गिफ्ट को देख नहीं रहा मां की ख़ुशी का ठिकाना, आपके चहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com