पाकिस्तान : शिया मुसलमानों के जुलूस में ग्रेनेड फेंकने से हुआ धमाका, दो की मौत जबकि 50 से अधिक घायल

By: Ankur Thu, 19 Aug 2021 5:56:48

पाकिस्तान : शिया मुसलमानों के जुलूस में ग्रेनेड फेंकने से हुआ धमाका, दो की मौत जबकि 50 से अधिक घायल

पाकिस्तान के बहवलनगर में आज गुरुवार को शिया मुसलमानों के जुलूस में ग्रेनेड फेंकने से धमाका हो गया जिसमें दो की जान चली गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मारे गए लोगों में सात साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने जुलूस पर ग्रेनेड फेंकने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उसे हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ की जाएगी। धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खावर शफाकत ने विस्फोट की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट के बाद शहर में अब तनाव बहुत बढ़ गया है। वहीं, शियाओं ने इस हमले का विरोध करते हुए बदले की मांग की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने सुबह 10 बजे जुलूस पर ग्रेनेड फेंका था जह वह जमैया मस्जिद मोहाजिर कॉलोनी के पास से गुजर रहा था। बता दें कि बहवलनगर लाहौर से करीह 260 किलोमीटर दूर है। विपक्षी सीनेटर सेहर कामरान ने घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हमला करार दिया है। इस विस्फोट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं जिनमें पुलिस और एंबुलेस को घटनास्थल की और जाते देखा जा सकता है। वहीं, कई घायल लोग मदद के लिए सड़क के किनारे इंतजार करते देखे गए। सरकार से इस तरह के जुलूसों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जुलूस देश के अन्य हिस्सों में भी निकाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : विधायक विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ उन्हीं के बेटे अनिरुद्ध ने दी शिकायत, बताया अपनी जान का खतरा

# बाड़मेर : संतान नहीं हुई तो देवर के साथ संबंध बनाने पर किया मजबूर, मन करने पर डाला प्राइवेट पार्ट में चाकू

# उत्तराखंड : अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक की मौत

# तालिबानी हुकूमत को पाकिस्तान का खुला समर्थन, विदेश मंत्री ने कहा - तालिबान के खिलाफ जो प्रोपेगैंडा चलाया था, वह झूठा साबित हुआ

# उत्तराखंड सरकार ने दिया महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा, रोडवेज बसों में होगी निशुल्क यात्रा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com