दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल के सूखे को खत्म कर दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
भारत माता की जय, यमुना मईया की जय से पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा, "आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है। दिल्ली आप-दा मुक्त हुई। मैंने दिल्ली के लोगों से प्रार्थना की थी कि बीजेपी को सेवा का मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिये दिल्लीवासियों को सर झुका कर नमन करता हूं। दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया है। हम दिल्लीवासियों का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे।"
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था। मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुका कर नमन करता हूं।"
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है। ये लघु भारत है। दिल्ली भारत के विचार को जी-जान से जीती है। एक तरह से दिल्ली विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है। आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया। हर भाषा के लोगों ने हर राज्य के लोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया।"
"Delhi has been freed from AAPda, excitement and relief among people...": PM Modi lauds BJP's victory in Delhi polls
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/oG6F93oRs8#BJP #Delhi #PMModi pic.twitter.com/qhO4DC1QpC
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "Our Delhi is not just a city, it is a mini India. Delhi lives the idea of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat'...Wherever I went in this election, I used to say with pride that I am an MP from Purvanchal. The… pic.twitter.com/nTqnInWiKz
— ANI (@ANI) February 8, 2025
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "Dilli ke logo ne shortcut wali rajneeti ka short-circuit kar diya'. Today the people of Delhi have made it clear. The real owner of Delhi is only the people of Delhi. Those who thought of being the owners… pic.twitter.com/mDKGXowfl6
— ANI (@ANI) February 8, 2025
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्वांचल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान मैं जहां भी गया वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को नई ऊर्जा और ताकत दे दी। इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का वहां के सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं। हम दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे। लोगों ने सड़कों को लेकर हमारा काम देखा है।"
पीएम मोदी ने कहा, "अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी के लिए मतदान किया है। साथियों ने आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण की राजनीति चुन रहा है। दिल्ली के बगल में उत्तर प्रदेश है, एक समय में यूपी की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चैलेंज थी। यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन हमने इसका अंत करने के लिए संकल्प लेकर काम किया।"