कनाडा में लगे प्रधानमंत्री मोदी के होर्डिंग, कोविड वैक्सीन के लिए कहा शुक्रिया

By: Ankur Thu, 11 Mar 2021 9:42:19

कनाडा में लगे प्रधानमंत्री मोदी के होर्डिंग, कोविड वैक्सीन के लिए कहा शुक्रिया

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी हैं जहां नए संक्रमित लगातार आ रहे हैं। इस पर नियंत्रण पाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। भारत में वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर हैं और भारतीय वैक्सीन विदेशों में भी भेजी जा रही हैं जिसके चलते दुनिया भर में भारत की सराहना की जा रही हैं। भारत ने कनाडा को भी वैक्सीन भेजी थी। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की पांच लाख डोज की पहली खेप हाल ही में कनाडा पहुंचीं। कनाडा ने इसके लिए भारत का आभार प्रकट किया है। कनाडा के ग्रेटर टोरंटो में बिलबोर्ड लगाए गए हैं, जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और उन्हें धन्यवाद कहा गया है।

कनाडा में लगे इन बिलबोर्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है- कनाडा को कोविड वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भारत की ओर से कनाडा को वैक्सीन की 20 लाख डोज दी जा रही हैं। इसकी कनाडा की सरकार ने भी खुले दिन से प्रशंसा की है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महीने के शुरुआत में कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत कनाडा के कोरोना टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं, प्रशंसा कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर दुनिया कोरोना वायरस को जीतने में कामयाब रही, तो यह भारत की जबरदस्त दवा क्षमता के कारण संभव होगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने दुनिया के साथ इस क्षमता को साझा करने में मदद की।

ये भी पढ़े :

# अब पाकिस्तान में भी लगेगा टिकटॉक पर प्रतिबंध, पेशावर के उच्च न्यायालय ने जारी किया आदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com