कोरोना के काल का शिकार हो रहा बिहार का भोजपुर, दो महीनों में 125 तो दो दिन में 18 ने तोड़ा दम

By: Pinki Mon, 24 May 2021 12:28:09

कोरोना के काल का शिकार हो रहा बिहार का भोजपुर, दो महीनों में 125 तो दो दिन में 18 ने तोड़ा दम

बिहार में आंकड़ों के हिसाब से तो कोरोना के मामले कम हो रहे है लेकिन राज्य के गाँवों में हालात अब भी खराब है। बिहार के भोजपुर जिले में इन दिनों कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। यहां कुल्हड़िया गांव में पिछले दो महीने में 125 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पिछले दो दिनों में 18 मौतें हुई है। सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि इन मौतों का जिक्र सरकारी आंकड़ों में नहीं है। गांव में एक भी कोरोना जांच केंद्र नहीं है। इलाज के नाम पर सिर्फ दावे हैं। गांव वाले बताते हैं कि अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो या तो उसे आरा या कोइलवर जाना पड़ता है।

कुल्हड़ियां गांव के रहने वाले विनोद कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना से परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी है। घर के पहले सदस्य की मौत 28 अप्रैल को हुई। अभी पहले व्यक्ति के कर्मकांड में लगे ही थे कि 2 मई को 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद मौत का सिलसिला जारी रहा और घर में 4 लोगों की मौत हो गई।

सिर्फ विनोद ही नहीं जिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है इसकी गांव के रामनाथ सिंह के घर में भी दो मौतें हुई है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी को हल्का बुखार था। फिर मैंने पिता जी के साथ कोइलवर PHC में कोरोना जांच कराई। दोनों पॉजिटिव निकले। डॉक्टरों ने आरा जैन कॉलेज के नाम एक पर्ची पर लिखकर दे दिया। जब हम दोनों वहां जा रहे थे तो पहले सूचना मिली कि वहां की स्थिति बहुत खराब है। हम लोग होम आइसोलेशन में चले गए थे, लेकिन PHC की तरफ से न कोरोना किट दिया गया और न ही कोई दवा दी गई। केवल एक पर्चा दे दिया गया कि आप लोग जैन कॉलेज में जाकर एडमिट हो जाइए। रामनाथ ने बताया कि 16 अप्रैल को जांच करवाई थी और 17 अप्रैल को पिताजी की मौत हो गई। बड़े पापा की भी मौत उसी अंतराल में हो गई। उसके बाद हॉस्पिटल से कॉल आया कि इन दोनों को कोरोना नहीं था। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि इन दोनों का नाम भी रजिस्टर से गायब था।

प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवीन कुमार का कहना है कि गांव में हुई मौतों की जानकारी मुझे नहीं है। इसकी जांच करवाई जाएगी जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पिछले 24 घंटे में मिले 4 हजार मरीज


बता दे, बिहार में पिछले 24 घंटे में 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की दर बिहार में रविवार को तीन फीसदी पर पहुंच गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11% था, जो रविवार को 3.01% हो गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना संक्रमित 8,111 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी लगातार बढ़ रही है। फिलहाल यह दर बढ़कर 93.44% हो गई है। राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस 40,691 हैं।

ये भी पढ़े :

# दो डोज के बाद Covaxin का बूस्टर डोज लगाने की तैयारी, शुरू होने जा रहा क्लीनिकल ट्रायल!

# हरियाणा: ब्लैक फंगस का बढ़ता कहर, सात और मरीजों की हुई मौत

# राजस्थान में सुधर रही स्थिति, बीते दिन 12 फीसदी रही कोरोना संक्रमण की दर, 113 ने गंवाई जान

# नई रिसर्च में दावा : मोजे सूंघकर कुत्ते बता सकेंगे कि आप कोरोना संक्रमित है या नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com