बिहार में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की हुई मौत

By: Pinki Wed, 26 May 2021 09:43:33

बिहार में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की हुई मौत

बिहार में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे है लेकिन अब ब्लैक फंगस का कहर जारी है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान(IGIMS) में पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 150 से अधिक मामले सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की OPD में आए हैं। पुष्टि के लिए संक्रमितों की जांच पड़ताल की जा रही है।

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जिन दो संक्रमितों की मौत हुई है उनकी हालत काफी खराब थी। संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से फैल रही थी और ब्लैक फंगस का मामला भी काफी देरी से डिटेक्ट हुआ था।

ऐसे नहीं है कि केवल कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो रही है राज्य में कई ऐसे मरीज भी सामने आ रहे है जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। मंगलवार को 24 घंटे में 14 नए ऐसे मामले आए हैं जिनमें कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव थी और उन्हें ब्लैक फंगस था। पूर्व में भी ऐसे 74 लोग भर्ती हैं जो कोरोना निगेटिव होने के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं। ऐसे संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है।

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव और ब्लैक फंगस

मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान IGIMS में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ ब्लैक फंगस के कुल 5 नए मामले आए हैं। इससे पहले यहां 6 मरीज पहले से भर्ती है। अब यहां ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 11 हो गई है। यह 11 मरीज कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी शिकार है। मंगलवार को हुई दो मौत के बाद अब कुल भर्ती ब्लैक फंगस के संक्रमितों की संख्या 99 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# Bihar : 24 घंटे में मिले 3306 कोरोना मरीज, 6015 हुए ठीक; 104 की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com