बिहार में कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद अब सरकार ने भी कुछ ढील देने का फैसला लिया है। नितीश सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। 9वीं से 10वीं तक की कक्षाएं 7 अगस्त से और पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से खुल जाएंगी। सीएम नीतीश ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा कोचिंग संस्थान छात्रों की 50% उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर अनुमति मिल गई है। वहीं सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की इजाजत होगी।
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि प्रतिबंधों के साथ अब सिनेमा हॉल व शॉपिंग मॉल भी खोले जा सकेंगे। वहीं नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है और सावधान रहकर ही अपनी और परिवार की सुरक्षा की जा सकती है।
बता दे, मंगलवार को बिहार में कोरोना के मामलों में थोडा इजाफा देखा गया था। सोमवार को 37 मरीज मिले थे वहीं, मंगलवार को इनकी संख्या बढ़कर 60 हो गई थी।
पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,35,618 सैंपल की जांच की गई थी। राज्य का संक्रमण दर 0.04% हो गई है। वहीं, सोमवार को यह 0.03% थी। हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर सूबे में 77 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। प्रदेश का रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.62% हो चुका है। सोमवार को यह आंकड़ा 98.61% था। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीज 383 है।