जमानत पर जेल से निकलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में उन्होंने दिग्गज नेता और पूर्व सांसद शरद यादव से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद लालू यादव ने कहा कि मैं यहां शरद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आया था, उनकी तबीयत ठीक नहीं है। संसद उनके बिना सूनी है। हम तीन- मैं, शरद भाई और मुलायम सिंह यादव कई मुद्दों के लिए लड़ाई की है... कल मुलायम सिंह यादव के साथ हुई मेरी बैठक एक औपचारिक मुलाकात थी।
वहीं, पेगासस जासूसी विवाद को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हां, यह (जांच) होना चाहिए। जो इसमें शामिल रहे हैं उनके नाम सबके सामने आने चाहिए।'
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पेगासस विवाद की जांच कराए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने इस विषय पर संसद में चर्चा की मांग भी की थी।
Whatever happened (rift in LJP), Chirag Paswan continues to be the leader of LJP. Yes, I want them...(to be together): RJD chief Lalu Prasad Yadav, when asked on Chirag Paswan-Tejashwi Yadav alliance in Bihar pic.twitter.com/tLOfAVglXz
— ANI (@ANI) August 3, 2021
सोमवार को मुलायम सिंह यादव से मिले थे लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपने राजनीतिक साथी और रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। लालू और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। लालू इस इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना, गांव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोक समता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।’