बिहार के नालंदा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामला जिले के बेन थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही 6 युवकों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को किशोरी शौच के लिए खेत गयी हुई थी। इसी बीच पूर्व से घात लगाये गांव के ही 6 युवकों ने उसका मुंह बंद कर लिया और पास के एक सुनसान मकान में ले जाकर गैंगरेप को अंजाम दिया। जब काफी देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे, तो वह गांव के ही एक मकान में बेहोशी के हालत में मिली। किशोरी ने किसी तरह रोते-रोते 6 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया।
नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना की सूचना मिलने के बाद बेन थानाध्यक्ष जयकिशुन कुमार ने अपने दल के साथ गांव की घेराबंदी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को मेडिकल के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव देखा जा रहा है। पुलिस एहितयात के तौर पर गांव में कैम्प कर रही है।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
रामप्रवेश प्रसाद
सूरज मांझी
शंकर मांझी
रोहित मांझी
पंजाबी मांझी
बीरू मांझी