Bihar: 8वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, दूसरी बार डिप्टी सीएम बने तेजस्वी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Aug 2022 2:48:12

Bihar: 8वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, दूसरी बार डिप्टी सीएम बने तेजस्वी

नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के सीएम बन गए है। जदयू के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के राजभवन में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ साथ पूर्व में बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी राज्य के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

पटना के राजभवन में हुए समारोह में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे लेकिन इस दौरान बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों नेताओं ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया जिसके बाद दोनों नेताओं को लोगों ने बधाई दी। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में लालू परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद रही। शपथ ग्रहण से पहले तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के बगल में बैठे दिखे। उनके अलावा ललन सिंह, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े नेता भी दिखे।

नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी माथापच्ची जारी है। इस बीच जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक गृह विभाग नीतीश कुमार के पास ही रहेगा, हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना शेष है। शपथ लेने से पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास की बात कही। समारोह में पहुंचे तेजप्रताप यादव भी काफी खुश नजर आये।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com