भोजशाला सर्वे का तीसरा दिन, मुस्लिम पक्ष ने रख दी बड़ी डिमांड
By: Rajesh Bhagtani Sun, 24 Mar 2024 4:47:47
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम द्वारा शुरू किए गए सर्वेक्षण का तीसरा दिन है। पुरातत्व विभाग की टीम रविवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर अपने साथ तकनीकी उपकरण लेकर जांच क्षेत्र पहुंची। इस दौरान उनके साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल, भोजशाला मुक्ति संगठन के संयोजक गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद मौजूद रहे।
इस दौरान जांच शुरू किए जाने से पहले मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि पहले दिन के सर्वे को शून्य घोषित करने के लिए ASI को मेल किया है। कई आपत्तियां समाज की ओर से ASI को मेल की हैं और मौखिक तौर पर भी बताई हैं। मैं डायरी पेन लेकर आया था। आपत्तियां लिखित में देना चाहता था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए उन्होंने आपत्तियों को मेल के माध्यम से भेजा है।
आपत्ति यह है कि 2003 के बाद जो भी चीजें अंदर गई हैं उन्हें तो कम से कम सर्वे में शामिल न किया जाए। जो चीज दिख रही हैं उनको दर्ज करें ना कि यहां कुछ और देखें। उन्होंने कहा कि, हम सर्वे के खिलाफ नहीं, बल्कि हम नए सर्वे के खिलाफ हैं। जो नई चीज दाखिल की गई और उसी को सर्वे में दर्ज किया जा रहा है हमारी उस पर आपत्ति है।
उन्होंने तीन टीम बनाई है और तीन अलग-अलग स्थान पर काम कर रहे हैं। हमारी उसमें भी आपत्ति है, क्योंकि मैं अकेला व्यक्ति अंदर हूं। ASI एक टीम बनाकर एक जगह काम करे। मैं एक वक्त में 3 जगहों पर कैसे रह पाऊंगा। पहले दिन के सर्वे को शून्य करने के लिए मेल के जरिए आपत्ति दर्ज की है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमें फिर हाईकोर्ट जाना होगा।