भजनलाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया कुमारी और प्रेम कुमार बैरवा बने उपमुख्यमंत्री
By: Rajesh Bhagtani Fri, 15 Dec 2023 1:20:23
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, समेत भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। इन्हें प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलवायी।
शपथ ग्रहण समारोह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत 16 केंद्रीय मंत्री और 17 सीएम और डिप्टी सीएम समारोह में शामिल हुए ।
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए।राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं यहां आया हूं...मैं भजनलाल शर्मा और उनकी टीम को मैं बधाई देता हूं। निश्चित रूप से PM मोदी की गारंटी को भजनलाल शर्मा पूरा करेंगे ये मैं दावे के साथ कहता हूं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है...मैं (मनोनीत मुख्यमंत्री) भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं...लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को अपनाया है और कांग्रेस की गांरटी को ठुकराया है ।