अपने दो उपमुख्यमंत्रियों सहित राज्यपाल से मिले भजनलाल, किया सरकार बनाने का दावा पेश
By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Dec 2023 6:38:29
जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राजस्थान का मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने दो उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और प्रेम प्रकाश बैरवा के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राजस्थान में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद भाजपा ने राजस्थान वासियों को चौंकाते हुए एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री का पद सौंपा है जो राजस्थान का नहीं है, बाहर से आकर जिसने पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और जीता। जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है।
राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है। भजनलाल शर्मा संगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल शर्मा संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्हें अमित शाह का करीबी बताया जा रहा है। भजनलाल भाजपा संगठन में पकड़ रखते हैं।
वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री के लिए दीया कुमारी और प्रेम प्रकाश बैरवा का नाम सामने आया है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए वासुदेव देवनानी का नाम सामने आया है।