बीजिंग में बढ़ते कोरोना के प्रसार से सहमा ड्रैगन, राजधानी में लगाया यात्रा प्रतिबंध

By: Ankur Sun, 08 Aug 2021 9:01:09

बीजिंग में बढ़ते कोरोना के प्रसार से सहमा ड्रैगन, राजधानी में लगाया यात्रा प्रतिबंध

कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा हैं जिसने चीन को भी परेशान कर दिया हैं। एक बार चीन में बढ़ते कोरोना मामलों से ड्रेगन की हालत बिगड़ने लगी हैं। खासतौर से राजधानी बीजिंग में कोरोना के प्रसार से चीन की चिंताए बढ़ गई हैं। ऐसे में चीन ने इस क्षेत्र में यात्रा प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत मध्यम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के लोग जो बीजिंग लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें हवाई और रेलवे सेवाओं के लिए टिकट खरीदने से रोका जाएगा। बीजिंग डैक्सिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उप महाप्रबंधक वेन वू ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीजिंग डैक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने नानजिंग, यंग्जहौ और झांगजियाजी जैसे 15 शहरों से उड़ान मार्गों को निलंबित कर दिया है।

बीजिंग के अधिकारियों ने कहा कि जो लोग अभी भी मध्यम और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में हैं, उनके लिए स्वास्थ्य कोड पीले रंग में समायोजित किए जाएंगे। वहीं जिन्हें हरे रंग का स्वास्थ्य कोड दिया जाएगा उन्हें बीजिंग आने की अनुमति होगी। बता दें कि बीजिंग प्रशासन को यह फैसला तब लेना पड़ा है जब चीन के कई शहरों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। देश के 15 शहरों में डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप देखा जा रहा है और देश में इससे प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है।

बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव स्थगित

इस बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है देश के कई क्षेत्रों में महामारी के हालिया प्रकोप के कारण 11वां बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, जो मूल रूप से 14-21 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था, सामान्य सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, आयोजकों ने यह घोषणा नहीं की है कि महोत्सव कब तक बंद रहेगा।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड : रविवार को 17116 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, 46 हुए रिकवर

# उत्तरप्रदेश : मकान के पीछे पड़ा मिला भाजपा के बूथ अध्यक्ष का शव, गला दबाकर की गई हत्या

# उत्तरप्रदेश : घर के बाहर बरामदे में सो रहे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, बचाने आया भाई भी घायल

# केरल लोक सेवा आयोग ने निकाली विभिन्न पदों पर नौकरियां, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

# उत्तरप्रदेश : अपराधियों में एनकाउंटर का ऐसा डर कि हाथ उठाकर थाने पहुंचे चार गैंगस्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com