अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लोहे की रॉड से हमला, 5 श्रद्धालु घायल

By: Saloni Jasoria Fri, 14 Mar 2025 11:14:07

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लोहे की रॉड से हमला, 5 श्रद्धालु घायल

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। एक अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से हमला कर दिया, जिससे मंदिर के दो सेवादार और तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी हरियाणा निवासी जुल्फान को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया, जिसने हमले से पहले मंदिर परिसर की रेकी की थी। पुलिस के अनुसार, बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में चल रहा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

लोहे की रॉड से किया हमला


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मंदिर परिसर में एक युवक को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने झगड़ा किया, जिसके बाद उसे मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया गया।

कुछ देर बाद युवक लोहे की रॉड लेकर वापस लौटा और कमेटी के सदस्यों पर हमला कर दिया। जब श्रद्धालु बीच-बचाव के लिए आए तो उसने उन पर भी हमला किया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया है। अभी तक इस हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com