ATS ने भीलवाड़ा में पकड़ा PFI समर्थक, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल

By: Rajesh Bhagtani Sun, 17 Sept 2023 8:09:53

ATS ने भीलवाड़ा में पकड़ा PFI समर्थक, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल

जयपुर/भीलवाड़ा। भारत में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का समर्थन करने और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए भड़काने व उकसाने के मामले में ATS ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। ATS ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त किए हैं, जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए यूज करता था। फिलहाल ATS टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एडीजी (एटीएस/एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि ATS को मुखबिर से मोहम्मद सोहेल भिश्ती नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया का यूज कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना मिली थी। ATS की टीम को तुरंत कार्रवाई के लिए भीलवाड़ा भेजा गया। टीम ने संदिग्ध सोहेल भिश्ती को पकड़कर जांच की।



जांच में मोहम्मद सोहेल भिश्ती के सोशल मीडिया के जरिए लोगों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाने व भड़काने में संलिप्त पाया गया। साथ ही सोहेल के PIF का समर्थन करने और विदेशी लोगों के कॉन्टैक्ट में होने की बात सामने आई।

ATS टीम ने आरोपी मोहम्मद सोहेल भिश्ती (22) पुत्र सिराज मोहम्मद भिश्ती निवासी शाहपुरा (भीलवाड़ा) हाल भोपालपुरा मस्जिद के पास भीलवाड़ा को अरेस्ट किया। जिसके कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किए गए। ATS टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com