असम पुलिस को मिली कामयाबी, 2640 किलो गांजा पकड़ा, 5 गिरफ्तार
By: Rajesh Bhagtani Wed, 11 Oct 2023 11:11:16
नई दिल्ली। बुधवार को असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग - अलग कार्रवाई में 2000 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग - अलग कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीती रात मेघालय से आ रहे एक तेल टैंकर की तलाशी ली और 2,640 किलोग्राम बैन नशीला पदार्थ जब्त किया है।
5 लोग गिरफ्तार
गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने बताया, ‘तेल टैंकर के अंदर 134 पैकेटों में कुल 2,640 किलोग्राम गांजा पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’ वहीं दूसरे आपरेशन में पुलिस ने बराक घाटी के करीमगंज से 8.8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
In an anti-drugs operation late last night, @GuwahatiPol intercepted an oil tanker coming from a neighbouring State and seized 2,640 kg of suspected ganja in 134 packets hidden in a secret chamber.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 11, 2023
Two people have been apprehended in this regard.
Kudos @assampolice!… pic.twitter.com/QK0asbezmJ
CM हेमंत विस्वा सरमा ने पुलिस को दी बधाई
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने भी पुलिस की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'बीती रात को एक एंटी ड्रग आपरेशन में गुवाहटी पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक तेल टैंकर को रोक और सिक्रेट चेंबर से 134 पैकेट में छुपाए गए 2,640 किलो गांजा को जब्त किया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।' बधाई हो असम पुलिस'
#WaronDrugs
— Karimganj Police (@karimganjpolice) October 11, 2023
In an anti narcotics ops , Karimganj PS staff recovered 8.8 kgs of Ganja from Karimganj Town Area.3 Persons apprehended in this regard. Legal action initiated.@CMOfficeAssam @assampolice @DGPAssamPolice @gpsinghips @HardiSpeaks @KangkanJSaikia pic.twitter.com/yu0B2WeAKW