असम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Nov 2021 12:15:20

असम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत

असम के करीमगंज में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ऑटो रिक्शा की सीमेंट लाने वाले ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से किसी भी पहचान अभी नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ऑटो रिक्शा के भीतर बैठे लोगों की मौत हो गई।

घटना गुरुवार तड़के बैथाखल इलाके में नेशनल हाईवे 8 पर हुई है। ये जगह असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले के पाथरकांडी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आती है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची।

assam,chhat puja,karimganj,road accident,truck,auto ,असम की ताजा खबरें हिंदी में

9 लोगों की मौके पर हुई मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहनों की टक्कर के बाद 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने कहा कि हादसे में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। वे छठ पूजा करने के बाद एक ऑटो रिक्शा से अपने घर वापस जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गई। 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतकों में 3 पुरुष, 5 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए हमारा सर्च ऑपरेशन जारी है।’

ये भी पढ़े :

# बस-ट्रेलर भिड़ंत: आंखों के सामने जिंदा जली 5 माह की मासूम, बेबस मां कुछ न कर सकी

# UP News: उन्नाव में साले ने जीजा को फावड़े से काट डाला, जौनपुर में मालगाड़ी पलटी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 2 की मौत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com