पैसा लेकर भागने के आरोप में अशरफ गनी को गिरफ्तार करने की उठी मांग, एम्बेसी की इंटरपोल से अपील

By: Pinki Wed, 18 Aug 2021 4:37:23

पैसा लेकर भागने के आरोप में अशरफ गनी को गिरफ्तार करने की उठी मांग, एम्बेसी की इंटरपोल से अपील

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे। मौजूदा समय में वह किस देश में है इसकी सही जानकारी फ़िलहाल किसी को नहीं है लेकिन इस बीच ताजिकिस्तान स्थित अफगानिस्तान दूतावास ने इंटरपोल से अशरफ गनी, हमदल्लाह मोहिब और फजल महमूद फाजली को सार्वजनिक संपत्ति चुराने के आरोप में हिरासत में लेने को कहा है। दरअसल, खबर है कि अशरफ गनी 15 अगस्त को अफगानिस्तान से भाग गए थे। स्थानीय रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अशरफ गनी अपने साथ कई कारें और हेलिकॉप्टर में पैसा लेकर गए हैं। इन आरोपों के बीच ये भी बात सामने आई थी कि अशरफ गनी को ताजिकिस्तान में उतरने नहीं दिया गया, ऐसे में वो अभी कतर में रुके हुए हैं और जल्द ही अमेरिका जा सकते हैं।

ताजिकिस्तान में मौजूद अफगानिस्तान की एम्बेसी में अब बदलाव दिखना शुरू भी हो गया है। यहां पर अशरफ गनी की तस्वीर को हटा दिया गया है और खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति बताने वाले अमरुल्लाह सालेह की तस्वीर को लगाया गया है। ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद ज़हीर अघबर ने कहा है कि संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन या मृत्यु में, पहला उपाध्यक्ष कार्यवाहक बनता है और अमरुल्ला सालेह मौजूदा वक्त में आधिकारिक कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान से भागने के बाद अशरफ गनी ने एक फेसबुक पोस्ट भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वे देश छोड़कर नहीं जाते तो बहुत खूनखराबा होता। अमेरिका ने तालिबान की सफलता का पूरा ठीकरा अशरफ गनी पर ही फोड़ दिया था।

ये भी पढ़े :

# माया, रूबी और बॉबी, तालिबान से बचाकर इन तीन कुत्तों को भी लाया गया भारत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com