घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में सफल हुई सेना, एक आतंकी मरा

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 5:31:42

घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में सफल हुई सेना, एक आतंकी मरा

उरी। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात नियंत्रण रेखा यानी LoC पर पाकिस्तान की तरफ से हुई एक बड़ी घुसपैठ को कोशिश को नाकाम कर दिया है। इसके साथ भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है। कश्मीर के उरी सेक्टर में हुई इस कार्रवाई में कई आतंकियों के घायल होने की खबर है। फिलहाल इलाके में सर्च आपरेशन जारी है।

कई आतंकियों के घायल होने की खबर

कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि भारतीय सेना ने उरी में एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि उरी में हुई घुसपैठ रोकने की इस कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ कई आतंकियों के घायल होने की खबर है।

अमन से बेचैन है पाकिस्तान

गौरतलब है जम्मू और कश्मीर में अमन चैन लौटने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। कभी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो कभी आतंकी साजिश रच रहा है। पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और भी बौखला गई कि उसके संपोले उसके ही देश में मारे जा रहे हैं। पिछले एक महीनें में आतंक के चार सरगना पाकिस्तान में मार दिए गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com