- Hindi News/
- News/
- News Angry Over Giving Illegal Shelter To Wife In Udaipur Rajasthan 186742
उदयपुर : दिनदहाड़े युवक ने तलवार से काटा पत्नी के प्रेमी के पिता का हाथ, पुलिस हिरासत में आरोपी
By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 9:41 PM
उदयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां दिनदहाड़े युवक ने पत्नी के प्रेमी के पिता का हाथ तलवार से काट डाला। मामला उदयपुर के पनेरियो की मादड़ी रोड का है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। हमले में कैलाश का दायां हाथ कटकर अलग हो गया। चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। एमबी अस्पताल में भर्ती मेनारिया की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी युवक की पत्नी कारोबारी के बेटे की प्रेमिका है। बदले की भावना में युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी के पिता को ही शिकार बना लिया।
मंगलवार दोपहर 12:30 बजे पनेरियों की मादड़ी रोड पर वारदात हुई। यहां अनुग्रह प्रिंटर्स पर एक युवक हाथ में तलवार लिए घुसा। युवक ने दुकान मालिक कैलाश मेनारिया (50) पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सूचना पर हिरणमगरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। वह डूंगरपुर का रहने वाला है। आरोप है कि हत्या की नीयत से ही वो उदयपुर आया था। कैलाश मेनारिया के खिलाफ आरोपी ने पहले से भी पत्नी को अवैध रूप से रखने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि इस मामले में उसकी पत्नी ने पति के साथ जाने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़े :
# Google Meet पर शादी करेगा यह कपल, Zomato से मेहमानों को दी जाएगी दावत!
# इतनी महंगी मछली कि हिफाजत के लिए रखने पड़ जाते हैं गार्ड!
# भैंसों के आगे नहीं टिक सकें शेर और शेरनी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
# VIDEO : गजराज ने समुद्र के सिकंदर को चखाया मजा, आया था शिकार करने और खुद ही फंस गया
# यूपी में घटने लगे एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में मिले 14803 कोरोना मरीज, 20 हजार से ज्यादा हुए ठीक