बारां : बच्चों को अपने साथ मायके ले जा रही थी नाराज पत्नी, गुस्से में पति ने 6 माह की मासूम को जमीन पर फेंका, हुई मौत

By: Ankur Wed, 29 Sept 2021 12:03:52

बारां : बच्चों को अपने साथ मायके ले जा रही थी नाराज पत्नी, गुस्से में पति ने 6 माह की मासूम को जमीन पर फेंका, हुई मौत

जिले के अटरू कस्बे के अरण्या गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें पति-पत्नी की लड़ाई में उनकी 6 माह की मासूम बच्ची की जान चली गई। नाराज पत्नी बच्चों को लेकर मायके जा रही थी जिससे पति को गुस्सा आ गया और उसने 6 माह की मासूम को जमीन पर फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया पत्नी मायके से बच्चों को लेने आई थी। पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।

आरोपी पवन सहरिया (35) खेती बाड़ी करता है। वो गांव में पत्नी सीमा, 5 साल के बेटे और 6 माह की आरुषि के साथ रहता था। सोमवार को आपसी कहासुनी के बाद पत्नी सीमा मायके केलवाड़ा चली गई थी। बच्चों की याद आने पर मंगलवार को उन्हें लेने अरण्या गांव आई थी। लगभग 4 बजे घर मे दोनों पति-पत्नी के बीच फिर से कहासुनी हुई, जो झगड़े में बदल गई। गुस्साए पिता ने अपनी 6 माह की बेटी आरुषि को पत्नी की गोद से छीन लिया। फिर जमीन पर फेंक दिया। जमीन पर गिरने से मासूम की सिर की हड्डियां टूट गईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्ची की मां सीमा ने बताया कि सोमवार को आरुषि को साथ नहीं ले जाने दिया। आरुषि को बुखार आ रहा था। अपने माता-पिता के साथ आरुषि को लेने अरण्या गांव आई थी। पति ने आरुषि को उसकी गोद में से छीनकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# मुंबई में सामने आई वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी लापरवाही, कोरोना की जगह लगा एंटी रैबीज का इंजेक्शन, डॉक्टर और नर्स सस्पेंड

# बाइडन द्वारा भारतीय मीडिया को बेहतर बताने पर नाराज हुए अमेरिकी पत्रकार, व्हाइट हाउस को करना पड़ा बचाव

# पाक सुरक्षाबलों ने की आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई, चार कमांडर सहित 10 को मार गिराया

# पाकिस्तान में फिर हुआ अल्पसंख्यकों के अधिकारों का दमन, हिंदू मंदिर परिसर पर किया जिला प्रशासन ने अतिक्रमण

# नेपाल में हुआ चीन के खिलाफ प्रदर्शन, बढ़ते अतिक्रमण से युवाओं में है रोष

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com