पठानकोट के नजदीक मंगलवार को भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर रणजीत सागर डैम में क्रैश हो गया है। 254 आर्मी एविएशन का यह हेलीकाप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था और इसके पायलट को कम ऊंचाई पर उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी हेलिकॉप्टर में एक पायलट और को-पायलट सवार थे। फिलहाल सेना के जवानों के साथ पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE | Both the pilots from the Army Aviation ALH Dhruv helicopter, which crashed in Ranjit Sagar Dam, are safe. The Weapon System Integrated helicopter had taken off from Pathankot (Punjab) and met with the accident during a routine sortie: Army Sources
— ANI (@ANI) August 3, 2021
आर्मी की एविएशन स्क्वाड्रन के ध्रुव हेलिकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। रणजीत सागर डैम के ऊपर हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था जिसकी वजह से वह पहाड़ी से टकरा गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके इस घटना पर दुख जताया है। पिछले 6 महीने में दूसरी बार स्वदेशी ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। ध्रुव हेलीकॉप्टर को भारत में ही विकसित किया गया है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है।
हादसा पंजाब पठानकोट से सटे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रणजीत सागर डैम में हुआ। बोट और गोताखोरों की मदद से हेलिकॉप्टर की तलाश की जा रही है। गहराई ज्यादा होने की वजह से हेलिकॉप्टर की लोकेशन पता नहीं चल पा रही है। पंजाब सरकार का एक शिप निरीक्षण के लिए डैम में ही मौजूद रहता है। इसका इस्तेमाल डैम देखने आने वाले टूरिस्टों को भी घुमाने के लिए किया जाता है। अभी इसकी मदद से हेलिकॉप्टर को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।