एनकाउंटर में मारा गया अमृतसर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी, ऐसे हुआ पुलिस की गोली का शिकार

By: Nupur Rawat Mon, 17 Mar 2025 11:40:23

एनकाउंटर में मारा गया अमृतसर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी, ऐसे हुआ पुलिस की गोली का शिकार

अमृतसर के खंडवाला इलाके में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड अटैक के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया। शुक्रवार-शनिवार की रात हुए इस हमले की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थीं। पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और मुख्य आरोपी ढेर हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारा गया आरोपी गुरसिदक सिंह था, जो गोलीबारी में घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ गया। हालांकि, उसका साथी विशाल मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस के पास आरोपियों की राजसांसी इलाके में मौजूदगी की जानकारी थी, जिसके आधार पर CIA और पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ने की योजना बनाई थी।

जब पुलिस ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, तो वे बाइक छोड़कर भागने लगे और फायरिंग कर दी। इस दौरान कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह और इंस्पेक्टर अमोलक सिंह घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर विनोद कुमार की गोली से गुरसिदक गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फरार आरोपी विशाल की तलाश जारी है।

पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका!

पंजाब पुलिस ने ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुए हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की संलिप्तता पर शक जताया है और दोषियों को जल्द पकड़ने का संकल्प लिया है। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अमृतसर के खंडवाला इलाके में दहशत फैल गई थी।

सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ठाकुरद्वारा मंदिर की ओर आते दिख रहे हैं। कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक व्यक्ति मंदिर की ओर विस्फोटक फेंकता है और फिर वे मौके से फरार हो जाते हैं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com