अमेरिका : 65 की उम्र पार कर चुके लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर शॉट, मिली मंजूरी

By: Ankur Fri, 24 Sept 2021 6:06:37

अमेरिका : 65 की उम्र पार कर चुके लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर शॉट, मिली मंजूरी

दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीन की दो डोज के बाद बूस्टर शॉट लगाने की तैयारी हो रही हैं ताकि कोरोना का खात्मा पूरी तरह से किया जाए। ऐसे में इस बीच अमेरिका में बूस्टर शॉट को मंजूरी मिल गई जहां 65 की उम्र पार कर चुके या फिर अस्पतालों में तैनात 54 से 65 वर्ष के लोगों को यह बूस्टर डोज दी जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अभी तक तीसरी डोज को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है। इसके बाजवूद दुनिया के कुछ देश बूस्टर डोज की अनुमति दे चुके हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि बिना इजाजत मुंबई के कुछ अस्पतालों में नेताओं व डॉक्टरों ने भी बूस्टर डोज लगवाया था।

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके लिए हामी भर दी है। गुरुवार रात को सीडीसी निदेशक डॉ। रोशेल वालेंस्की ने बताया कि कोरोना को लेकर सलाहकारों के एक पैनल ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए बूस्टर डोज की मंजूरी दी है। अमेरिकी पैनल ने बूस्टर शॉट की मंजूरी सिर्फ उन लोगों के लिए ही दी है, जो छह महीने पहले वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके होंगे। माना जा रहा है कि वैक्सीन के तीसरे डोज से उनकी इम्यूनिटी अच्छी होगी, जिससे कोरोना के खिलाफ वे बेहतर तरीके से जंग लड़ सकेंगे।

बूस्टर डोज के लिए सिर्फ 65 साल के ऊपर के लोग ही मान्य है या फिर डोज लेने वाले को हेल्थ वर्कर होना चाहिए। लेकिन पैनल के सामने 18 से 64 वर्ष के हेल्थ वर्करों को भी बूस्टर डोज देने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे पैनल ने खारिज कर दिया। हालांकि, सीडीसी निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने दोबारा पैनल के सामने यह प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक पैनल इस पर फैसला ले सकता है।

ये भी पढ़े :

# प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया चांदी का जहाज, जानें अन्य नेताओं को क्या मिला मोदी से तोहफे में

# भैंस का अनोखा टेलेंट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखकर सभी रह गए दंग, देखें VIDEO

# हिना खान और रश्मि देसाई को आई सिद्धार्थ की याद, संकट में कट रहे ‘लगान’ की एक्ट्रेस के दिन

# डेयरिंग दादी! वायरल हो रहा बुजुर्ग महिला का कार चलाना, CM शिवराज ने भी की तारीफ

# अनोखी बकरी जिसे पसंद हैं मछली खाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इसका वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com