अल-जहर ने दुनिया को दी धमकी, इजराइल तो शुरूआत, पूरी दुनिया में हमारा कानून चलेगा

By: Rajesh Bhagtani Thu, 12 Oct 2023 4:28:31

अल-जहर ने दुनिया को दी धमकी, इजराइल तो शुरूआत, पूरी दुनिया में हमारा कानून चलेगा

नई दिल्ली। इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले 5 दिन से जंग जारी है और आज इस जंग का छठा दिन शुरू हो गया है। हमास ने इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को की थी जब हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। हमास का इज़रायल पर किया यह हमला अब तक इज़रायल पर हुआ सबसे बड़ा हमला है। हमास के इस रॉकेट अटैक में बड़ी संख्या में इजरायलियों की मौत हो गई। कई लोगों को हमास आतंकियों ने बंधक भी बना लिया। हमास को जवाब देते हुए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स शुरू कर दी।

इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच हाल ही में हमास के एक कमांडर महमूद अल-जहर ने बड़ी धमकी दी है।

पूरी दुनिया पर होगा हमारा राज

अल-जहर ने हाल ही में एक मैसेज जारी किया है। इसमें वह पूरी दुनिया को धमकी देते हुए कहता है, "इज़रायल तो बस शुरुआत है। एक समय ऐसा आएगा जब पूरी दुनिया पर हमारा राज होगा। हम सिर्फ फिलिस्तीन को ही नहीं, पूरी दुनिया को आज़ाद करा देंगे। दुनिया में कोई भी यहूदी या ईसाई गद्दार नहीं बचेगा। कहीं भी अन्याय नहीं होगा और न ही कोई परेशान। पूरी दुनिया में हमारा कानून चलेगा।"

बेंजामिन नेतन्याहू दे चुके हैं हमास के खात्मे के धमकी

इससे पहले बुधवार को इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हमास को धमकी दे चुके हैं। नेतन्याहू ने इज़रायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ मिलकर हमास का दुनिया से सफाया करने की धमकी दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com