Air India की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के इंजन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Feb 2023 10:29:28
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट IX348 के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और अबू धाबी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ‘अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट एक के इंजन में आग लगने के बाद वापस, प्लेन की अबू धाबी हवाई अड्डे पर सेफ इमरजेंसी लैंडिंग हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।’ बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था। इस विमान में कुल 184 यात्री सवार थे।
DGCA ने जारी किया विमान
एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान पर DGCA की ओर से बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा, 'एअर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) उड़ान के दौरान 1000 फीट पर पहुंची तो इंजन-1 में आग लग गई, जिसकी वजह से फ्लाइट वापस लौट गई।'
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, एयर इंडिया के विमान ने अबू धाबी की टाइमिंग रात 9:59 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 3:29 बजे) उड़ान भरी और 45 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस हिसाब से विमान 1,975 फीट की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंचा होगा, जब इंजन में आग लगने की घटना हुई।