भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में शादी के बंधन में फंसे हैं और 15 मार्च को उनकी शादी हुई हैं जिसके लिए उन्होंने छुट्टियां ली थी और वे इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के अलावा सफेद गेंद की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब जल्द ही आईपीएल का आगाज होने वाला हैं जिसमें वे मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। बुमराह इस समय सात दिन के अनिवार्य पृथकवास में हैं। लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण की तैयारियों के लिए ट्रेनिंग करते दिखाई दे रहे हैं जिसका एक विडियो उन्होंने खुद ट्विटर पर अपलोड किया हैं।
Quarantining and getting those reps in 💯 pic.twitter.com/FZZeNEei5K
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 30, 2021
उन्होंने साथ ही लिखा, 'पृथकवास में हूं और यह वजन उठाने की ट्रेनिंग कर रहा हूं।' 27 साल के बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के अलावा सफेद गेंद की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्होंने अपनी शादी (15 मार्च) के लिए छुट्टी ली थी।
मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारत के सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, उनके भाई कृणाल पांड्या और सूर्यकुमार यादव सोमवार को टीम होटल में इकट्ठे हुए। ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला 9 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।