जयपुर : 45 लाख लूटकर भगवान को चढ़ाए 50 हजार, पालिक ने मंदिर से बरामद किए पैसे

By: Ankur Tue, 16 Mar 2021 1:32:37

जयपुर : 45 लाख लूटकर भगवान को चढ़ाए 50 हजार, पालिक ने मंदिर से बरामद किए पैसे

राजधानी जयपुर में बीते दिनों हवाला कारोबारी के लाख रुपयों के लूट की वारदात में पुलिस ने खुलासा करते हुए अपराधियों का पर्दाफाश किया था। चोरी के बाद अपराधियों ने भगवान को भी 50 हजार रूपये चढ़ाए थे जिन्हें पुलिस ने मंदिर से बरामद कर लिया। पुलिस ने बदमाश गुजरात के पाटन निवासी प्रियांशु शर्मा उर्फ बंटी, भाई रवि व मां हंसा शर्मा, केशुपुरा भांकरोटा निवासी हनुमान सहाय बुनकर, गोविंद नगर डीसीएम निवासी मोहित व पार्थ व्यास को कोर्ट मे पेश किया। काेर्ट ने हंसा व मोहित को जेल भेज दिया और बाकी बदमाशों को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

बदमाश पुलिस को गुमराह करने के लिए डबल शर्ट पहनकर आया था। वारदात के बाद रास्ते में अजमेर पुलिया के पास कार में बैठने के दौरान ऊपर पहनी हुई शर्ट पटरियों के पास फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी पार्थ की निशानदेही पर सोमवार को बरामद कर लिया। इधर, वारदात सफल होने पर हंसा ने सबसे पहले 50 हजार रुपए घर में बने मंदिर में चढ़ा दिए थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंदिर में रखे हुए 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए थे।

एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया 10 मार्च को खुटेंटो का रास्ता स्थित केडीएम एंटरप्राइजेज में कर्मचारी को बंधक बनाकर 45 लाख रुपए लूटे थे। बदमाश पार्थ व्यास पैदल किशनपोल बाजार पहुंचा, जहां से ऑटो लेकर अजमेरी गेट होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंच गया। यहां से बस में बैठकर गवर्नमेंट हॉस्टल, प्रेस चौराहा व बस बदलकर अजमेर पुलिया पहुंच गया। जहां पर ऊपर वाले शर्ट को फेंककर कर्मचारी प्रियांशु की मां हंसा, दोस्त मोहित व ड्राइवर हनुमान के साथ कार से उनके घर पहुंच गया। यहां से खुद के हिस्से के 22.5 लाख रुपए लेकर 200 फीट से बस में बैठकर गुजरात चला गया। उसके बाद बाकी पैसे अन्य लोगों ने आपस में बांट लिए थे। हंसा ने अपने हिस्से में से 50 हजार रुपए घर में बने मंदिर में चढ़ा दिए थे।

ये भी पढ़े :

# लॉकडाउन में रिश्ता हुआ शर्मसार, सगे भाई ने 12 साल की बहन से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

# पाली : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

# जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आया शातिर ठग, आरएएस बनकर डॉक्टर से ऐंठे थे 9.37 लाख रुपए

# जयपुर : सोशल मीडिया एप के जरिए एडिटिंग कर बनाया बुजुर्ग का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे

# कोटा : कुछ घंटों में ही पुलिस गिरफ्त में आए फाइनेंस रिकवरी की आड़ में ट्रेलर लूट के दोनों बदमाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com